कोने में दुबकी सुबह की धूप ने
जब अंगड़ाई ली
तो कमरे में बेतरतीब फ़ैल गई।
उदास सी ठहरी बासी हवा में
एक उबासी भरी बात घोल गई ।
इन दीवारों से मैंने पूछा -
आज अगर इस धूप के नाम कुछ संदेस देना हो तो क्या दोगे?
उसने मुस्कुराकर अपने सीने से लगी खिडकियों को खोला
और कहा-
बस इसी तरह
हर सुबह
वो चुपके से मेरी पीठ से लिपट जाया करे
इस कमरे कि उबासी में
धुली धूप घोल जाया करे।
मैंने आश्चर्य से अपनी आँखें फैलाईं
कहा-
क्या बस इतनी सी संवेदना काफी है?
दीवार दुबारा मुस्काई
उसने सलीके से अपने कोने कि धूल झारी
और स्फुट स्वर में बोली-
यही काफी है इस घर का
और घर के बाहर का
अँधेरा दूर भगाने के लिए।
और इससे ज्यादा की उम्मीद
धूप से करना
नाइंसाफी है ।
मैंने खिड़की से बाहर झाँका ।
बाहर हरी मखमली घास पर,
इस ओर से उस ओर ,
क्षितिज के विस्तार तक
हरी पीली सुबह
जीजिविषा कि ओस में नहाये
अपने दांत फैलाये
चहुँ ओर मुस्कुरा रही थी।
No comments:
Post a Comment